Kolkata Rape Case : कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि यहां पर 25 जून की रात को एक युवती के साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया था। युवती के बयानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तीनों में से एक आरोपी पहले छात्र नेता रह चुका है।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने का आरोप लगाया।

घोष की यह टिप्पणी कोलकाता में हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले के बाद आई है, जिससे व्यापक आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
