कोलकाता : ‘साउथ बंगाल फ्रंटियर’ के बीएसएफ के जवानों ने एक महिला सहित चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने और भारत में प्रवेश करने को लेकर गिरफ्तार किया है। सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे उत्तर 24 परगना जिले के घोजाडांगा सीमा चौकी के पास अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे थे।
प्रारंभिक पूछताछ पर, पकड़े गए व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। उनमें से तीन कोलकाता में राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि चौथा बांग्लादेश में एक दर्जी है। बीएसएफ ने बयान में कहा कि सभी चार बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया।
Shrestha Sharad Samman Awards