तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। भारतीय छात्र फेडरेशन (एसएफआई) के 18वें अखिल भारतीय सम्मेलन में पश्चिम मेदिनीपुर का प्रतिनिधित्व पांच प्रतिनिधि करेंगे। यह सम्मेलन दक्षिण भारत के केरल के कोझिकोड (कालिकट) में आयोजित होगा। मंगलवार को यह पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोझिकोड के लिए रवाना हुआ।
उन्होंने साथ में हाल ही में संगठन द्वारा आयोजित केशपुर से शालबनी शहीद स्मरण पदयात्रा में शहीद जुल्फिकार मल्लिक और शहीद तिलक टुडू के परिवार से दिए गए लाल रंग के तारे से सजे और स्वतंत्रता, लोकतंत्र, समाजवाद लिखे संगठन के झंडे को साथ लिया।
संगठन के नेताओं ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के पश्चिम मेदिनीपुर जिला सचिव रणित बेरा, सचिव सुकुमार माझी, जिला सचिव मंडली के तीन सदस्य कृष्णेंदु पाठक, सुचरिता दास और शौली दत्त हैं।

प्रतिनिधियों की यात्रा शुरू होने से पहले वे सभी संगठन के जिला कार्यालय में दिनेश मजूमदार स्मृति भवन में संगठन के पूर्व नेता सुकुमार आचार्य, गोपाल प्रमाणिक, कुंदन गोप, प्रसेनजीत मुडी, सृजिता दे बक्शी आदि उपस्थित थे। नेताओं ने प्रतिनिधियों को विदाई दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
