साहित्य 24 के कवियों के लिए प्रथम अभिव्यक्ति ओपन माईक प्रतियोगिता  संपन्न

सुधीर श्रीवास्तव, रांची । साहित्य 24 के तत्वधान में अभिव्यक्ति ओपन माईक प्रतियोगिता राँची 1.0 में रविवार को आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता संस्थापक हरिप्रकाश पांडे के मार्गदर्शन में की गई जिसकी अध्यक्षता राँची झारखंड की अध्यक्षा मीनाबंधन द्वारा की गई। इसे मूर्त रुप जिला अध्यक्ष डाॅ. आकांक्षा चौधरी और रुपा कुमारी ने दिया। इसमें जज की भूमिका में झारखण्ड के वरिष्ठ और मशहूर शायर दिलशाद नज़मी, गजलकारा रेणू त्रिवेदी मिश्रा और कवि सुनील बादल ने की। उन्होंने नये कलमकारों को काव्य, गजल लिखने के बेहतरीन गुढ बताये। आमंत्रित मुख्य अतिथियों में वरिष्ठ कवित्री सुरेन्द्र कौर नीलम, अनुराधा सिंह, अभिलाषा, संध्या चौधरी रही। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे बहुत सुंदर आवाज में खुशबू बरनवाल सीपी ने गाया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंदू मनी हेंब्रम रिम्स, द्वितीय स्थान आराध्या लांग और तृतीय स्थान राजीव देवांगन ने प्राप्त किया। इनके अलावा विनीता सिंह, इशिता राय, शालिनी मिश्रा, पुष्पा मेहता, ऋषिकेश रोशन, किरण राज, दीपांशु कश्यप, आस्था आनंद और ऋतिका सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा अभिव्यक्ति ओपन माइक में कार्यकारिणी/सदस्य की प्रस्तुति भी रही जिनमें डाॅ. आकांक्षा चौधरी, संध्या चौधरी, अनुराधा सिंह, खुशबू बरनवाल “सीपी”, रूपा कुमारी “अनंत”, रिम्मी वर्मा और रेणु बाला धर शामिल थी।

जूरी मेंबर ने भी अपने गज़ल व कविताओं द्वारा समां बांध दिया। इस आयोजन में मीरा सिंह, वर्षा ऋतुराज और कल्पना कौशल लाल ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता दी। पोएट काॅन्वेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर इंदु मनी, दिपांशु कश्यप, द्वितीय स्थान आस्था आनंद और तृतीय स्थान ऋतिका सिंह ने जीतकर सभी प्रतिभागियों के साथ प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *