
कोलकाता, (Kolkata) : वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं, जबकि मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी थी। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ में शामिल लोगों को एक दुकान में लूटपाट करते देखा जा सकता है।
कुछ यूजर्स इस वीडियो को बंगाल का बताकर दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को मारकर उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि बंगाल में हुई हिंसा के नाम से वायरल वीडियो बांग्लादेश का है। हालांकि, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हिंसा हुई थी। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
फेसबुक यूजर Anupam Krantikari ने 15 अप्रैल को इस वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं को मारकर उनके घर दुकान लूटी जा रही है, अपना सब कुछ छोड़कर हिन्दू भाग रहे हैं“
- पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। 8 अप्रैल 2025 को वायरल वीडियो को SP Tones नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इसी तरह का एक अन्य वीडियो md shiblu970 यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो और इस वीडियो की लोकेशन एक ही है।
इसमें बैंक के बोर्ड पर गैर हिंदी भाषा में इस ब्रांच के बारे में जानकारी दी गई है। गूगल ट्रांसलेट से चेक करने पर पता चला कि सिलहट ब्रांच लिखा हुआ है।
इस बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें आईसीबी इस्लामिक बैंक लिमिटेड की लोकेशन मिली। इसके आसपास की लोकेशन वायरल वीडियो वाली लोकेशन ही है। यह लोकेशन बांग्लादेश के सिलहट की है।
निष्कर्ष: बांग्लादेश के वीडियो को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का बताकर वायरल किया जा रहा है। हालांकि, बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।