कोलकाता, (Kolkata) : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के ‘बज बज’ (Budge Budge) इलाके से विस्फोटक सामग्री जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि बुधवार रात करीब पौने नौ बजे इलाके से विस्फोटक सामग्री ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई तीन बाइक भी जब्त की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, बरामद की गई विस्फोटक सामग्री में सोडियम पाउडर, एल्युमीनियम पाउडर, फॉस्फोरस का बुरादा, लाल सल्फर और लोहे के कण शामिल हैं तथा इनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

