Heinrich Klaasen Retirement: आईपीएल में एक धाकड़ पारी खेलने वाले बल्लेबाज ने भी संन्यास का फैसला किया है। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हेनरिक क्लासेन की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करके सबसे चौंका दिया है।
हेनरिक क्लासेन ने अब से कुछ ही देर पहले बड़ा ऐलान सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने साफ किया वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं।
उन्होंने अभी से ही क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी मुकाबले में विस्फोटक पारी खेली थी, हालांकि टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर को चुकी थी।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के अपने आखिरी मैच में क्लासेन ने केवल 39 बॉल पर 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
इसमें सात चौके और 9 छक्के शामिल थे। हालांकि टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी, इसलिए इस जीत का कोई भी असर उनकी टीम पर नहीं पड़ा। इस सीजन के आईपीएल से पहले एसआरएच ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
- रिटायरमेंट पर क्या बोले क्लासेन?
हेनरिक क्लासेन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इसमें क्लासेन ने कहा कि यह उनके लिए दुखद दिन है, क्योंकि वह घोषणा कर रहे हैं कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्हें तय करने में बहुत समय लगा कि उनके और परिवार के लिए भविष्य में क्या सबसे अच्छा रहेगा।
यह वाकई बहुत कठिन फैसला था, लेकिन वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं। क्लासेन ने कहा कि पहले दिन से ही, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था, जिसके लिए एक युवा के रूप में काम किया था और जिसके बारे में सपना देखा था।
साउथ अफ्रीका की जर्सी में खेलने का गर्व
क्लासेन ने कहा कि बेहतरीन दोस्ती और रिश्ते बनाए हैं, जिन्हें वह जीवन भर संजो कर रखेंगे। साउथ अफ्रीका के खेलने से उन्हें उन महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने जिंदगी बदल दी और उन लोगों को वह जितना भी धन्यवाद कहें कम है।
टीम की शर्ट पहनने का उनका सफर बाकी लोगों से अलग था और करियर में कुछ ऐसे कोच थे जिन्होंने विश्वास बनाए रखा। अपनी छाती पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना उनके करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में क्लासेन के आंकड़े
हेनरिक क्लासेन अभी केवल 33 साल के हैं और उनका रिटायरमेंट लेना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने चार टेस्ट खेलकर 104 रन बनाए हैं, वहीं 60 वनडे मैच खेलकर उन्होंने 2141 रन बनाने का काम किया है।
बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो वहां उन्होंने 58 मुकाबले खेलकर पूरे 1000 रन अपने नाम किए हैं। आईपीएल में भी क्लासेन का जलवा रहता है, वे कई अहम और विध्वंसक पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।