8 जनवरी 2021 को होटल द पार्क में जूनियर चैंबर इंटरनेशनल कोलकाता चैप्टर के 9वें में गवर्निंग बोर्ड 2021 के लिये नए अध्यक्ष जेसी एचजीएफ विशाल धोना और सचिव जेसी जग्गनाथ दास समेत 14 अन्य सदस्यों के साथ बोर्ड की स्थापना का गवाह बना सिटी ऑफ जॉय। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोलकाता की प्रख्यात शख्शियत दीपाली अहलानी थी। विशेष अतिथि के तौर पर जेसी प्रमोद केडिया थे, जो कि जूनियर चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य के नाते शुरुआत से ही चैप्टर के विकास को देखा है।
Shrestha Sharad Samman Awards