भागीरथी नदी में कटाव शुरू, दहशत में ग्रामीण…

पूर्व बर्दवान। नादनघाट थाना के नसरतपुर पंचायत के किशोरीगंज इलाके में भागीरथी नदी में फिर कटाव शुरू कर हो गया है, जिससे तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है। नदी एक के बाद एक खेती की जमीन को निगल रही है।

लोगों को आशंका है कि यदि कटाव नहीं रुका तो उनके घरों को भी निगल जाएगी। नादनघाट थाना के पूरबस्थली-1 ब्लॉक के नसरतपुर पंचायत का किशोरीगंज गांव भागीरथी नदी के दूसरी तरफ बसा है।

गांव के स्कूल, बाजार और मंडियां सब भागीरथी नदी के उस पार समुद्रगढ़ इलाके में हैं। गांव की मुख्य आजीविका कृषि है। कृषि उत्पादों को विपणन के लिए नदी पार कर नीमतला किसान मंडी लाना पड़ता है।

भागीरथी नदी के किनारे बसा गांव कई वर्षों से नदी के कटाव की चपेट में है। हाल ही में एक प्रतिनिधिमंडल ने नदी के कटाव का निरीक्षण किया लेकिन अब तक ग्रामीणों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

नुसरतपुर पंचायत के उप मुखिया मोबिन हुसैन मंडल ने कहा कि पूर्व में भी किशोरीगंज में भागीरथी कटाव के कारण ढेर सारी जमीन नदी में चली गई है। हाल ही में नदी के पानी में वृद्धि के कारण फिर से कटाव हुआ है। शुक्रवार से कटाव बहुत बढ़ गया है।

इसकी सूचना बीडीओ और पंचायत समिति को दे दी गई है। बीडीओ संजय सेनापति ने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

महकमा शासक शुभम अग्रवाल ने कहा कि करीब ढाई करोड़ रुपए की नदी तटबंध मरम्मत योजना भेजी गई है। अभी हरी झंडी नहीं आई है। मामले की जानकारी जिले को दे दी गई है। देखा जा रहा है कि जल्द ही स्थानीय स्तर पर कुछ किया जा सकता है या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 8 =