टीम इंडिया के सामने बेबस दिखे अंग्रेज, भारत को 249 रनों की बढ़त

चेन्नई (India vs England Test 2021) : चैन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है। चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज कुल 15 विकेट गिरे। जिसमें भारत के तरफ से 5 और इंग्लैंड के तरफ से पूरी टीम वापस पैवेलियन लौट चुकी है। वहीं टीम इंडिया दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बनाया। इस तरह टीम इंडिया कुल 249 रनों की लीड ले चुकी है। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में ढेर कर दिया। वहीं टीम इंडिया के तरफ से पिच पर रोहित शर्मा 25 रन और पुजारा 7 रन पर खेल रहे है। टीम इंडिया ने जिस तरह का तेवर दिखाया है, उससे साफ है कि इंग्लैंड के लिये मैच में वापसी अब असंभव ही दिख रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो यह मैच तीन दिन में भी समाप्त हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। इससे पहले दूसरी पारी का मैच शरू करने उतरे ओपनर शुभमन गिल को तब झटका लगा जब स्पिनर जैक लीच की गेंद पर LBW करार दिये गए। ऐसे में टीम इंडिया का पहला विकेट 42 के स्कोर पर गिरा। लेकिन टीम इंडिया के लिये राहत की बात है कि रोहित शर्मा फिलहाल पिच पर जमे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *