कोलकाता। कोलकाता हवाई अड्डे के आसपास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की 11 एकड़ से अधिक जमीन पर झुग्गीवासियों ने अतिक्रमण कर रखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा संचालित एएआई ने इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करायी है। एएआई अधिकारियों के अनुसार कोलकाता हवाई अड्डे की चहारदीवारी के बाहर पांच अलग-अलग हिस्सों में झुग्गीवासी रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये पांचों हिस्से नारायणपुर-कैखली रोड के समीप 11.73 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं जिन पर झुग्गीवासियों ने बांसों से अपने घर बना रखे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि एएआई इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। केंद्र ने तीन अगस्त, 2017 को लोकसभा को बताया था कि देश में एएआई की 798 एकड़ जमीन पर झुग्गीवासियों एवं अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सरकार ने कहा था कि एएआई अन्य कार्यों के साथ ही 100 से अधिक हवाई अड्डों का प्रबधंन करता है और उसके कब्जे में करीब 55,800 एकड़ जमीन है।केद्र ने कहा था कि एएआई ने ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर सभी प्रयास किये हैं।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here