प्रतिकात्मक फोटो, साभार गूगल

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के जब्बारपल्ली में 14 घंटे तक बिना इलाज के घायल बुजुर्ग की मौत का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल रहा। मृतक के परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया। परिजनों का आरोप है कि किसी भी निजी अस्पताल उन्हें यह जानकर भर्ती नहीं किया कि स्वास्थ्य कार्ड ( Swasthya Sathi) पर उनका इलाज होगा। मरीज के परिवार ने दावा किया कि पांच अस्पतालों में घूमने के बाद भी कहीं मरीज को भर्ती नहीं लिया गया।

बता दें कि शनिवार को साइकिल से घर जा रहे एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से निर्मल मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 72 वर्षीय घायलि निर्मल मंडल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन वहां से उन्हें दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। परिजनों की शिकायत थी कि एक के बाद एक अस्पताल जाने के बाद उन्हें कहीं भी भर्ती नहीं किया जा सका। परिवार ने दावा किया कि किसी भी अस्पताल ने घायल मरीज को यह सुनने के बाद भर्ती नहीं किया कि स्वास्थ्य कार्ड का इस्तेमाल इलाज के लिए किया जाएगा। रविवार की सुबह बिना इलाज के उसकी मौत हो गई।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here