accident

मुर्शिदाबाद में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर; एक ही परिवार के 4 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम किया और वहां खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा। मौके पर पहुंचे भारी पुलिसबल ने स्थिति को काबू में किया।

पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार शाम का है। बाइक में सवार एक ही परिवार के चार लोग डाक बंगला मोड़ से फरक्का जा रहे थे। तभी समशेरगंज इलाके में एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।

इसके बाद सड़क गिरे लोगों को कुचलते निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सभी लोग फरक्का थाना क्षेत्र के महादेवनगर गांव के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान एजाज शेख, तौहीक शेख, जाहुल शेख और दो वर्षीय आसिफ शेख के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम रखा।

इस दौरान डंपर समेत जाम में फंसे अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया। मगर तुरंत ही पुलिस के जवानों ने स्थिति पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि डंपर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =