बंगाल की खाड़ी की नमी से कोलकाता व आसपास के जिलों में सुबह से हो रही बारिश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। देर रात से ही बादल छाने लगे थे। अहले सुबह से बारिश की गतिविधि शुरू हो गई और हल्की हवाएं भी चल रही हैं। सर्द लहरों ने ठंड का अहसास कराया।मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी के प्रवेश से बंगाल में बारिश की स्थिति बनी है। कई जगहों पर मेघ गर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है।

बरिश के साथ कुछ जगहों पर आसमानी बिजली चमकने के आसार हैं। शनिवार से आसमन साफ होगा।मौसम वैज्ञानिक के अनुसार  अगले 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। जिससे ठंड और कनकनी बढ़ेगी। बेमौसम बारिश के कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी हैं। बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *