बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 4 नगर पालिकाओं के चुनाव की तारीख आगे बढ़ी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने राज्य में चार नगर पालिकाओं के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करने का फैसला लिया है। आयोग ने शनिवार को कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार नगर पालिकाओं के लिए चुनाव तीन सप्ताह आगे बढ़ा कर 12 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार सिलिगुड़ी नगर पालिका, चंदननगर नगर पालिका, विधाननगर नगर पालिका और आसनसोल नगर पालिका के चुनाव अब 22 जनवरी के स्थान पर 12 फरवरी को आयोजित होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे संपन्न होगा।

इससे पहले शनिवार को ही राज्य सरकार ने आयोग को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के चलते चुनाव तिथि में बदलाव को लेकर अपनी ओर से सहमति व्यक्त की थी। वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी आयोग से कहा था कि कोरोना के हालात को देखते हुए निकाय चुनावों को चार से छह सप्ताह स्थगित करने के लिए संभावनाओं की तलाश करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *