
।।कौन हूं मैं।।
डॉ. आर.बी. दास
कभी लगता है शोर हूं मैं,
कभी लगता है मौन हूं मैं,
ये समझ नहीं आ रहा आखिर
कौन हूं मैं,
कभी लगता है मुस्कुराहट हूं मैं,
कभी लगता है घबराहट हूं मैं,
खुद को रोज तलाशु आखिर,
कौन हूं मैं,
कभी लगता है मंजिल को पाने की राह हूं मैं,
कभी लगता है आसमान को छूने की चाह हूं मैं,
जिंदगी के सफर में ये नहीं समझ आ रहा आखिर,
कौन हूं मैं…!!

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।