
।।दोस्त वही बन जाता है।।
डॉ. आर.बी. दास
मन से मन का मेल मिले,
बस दोस्त वही बन जाता है…
उम्र का न हो कोई बंधन,
बस साथ उसी का भाता है…
जीवन की हर मुश्किल में,
जो भी साथ निभाता है,
बस दोस्त वही बन जाता है…
खुशियों में जो शामिल हो,
गम में भी साथ निभाता है,
बस दोस्त वही बन जाता है…
बिन बोले जो सब कुछ समझे,
आंखों के पानी को समझे,
बस दोस्त वही बन जाता है…
जीवन की डगर को आसान बना दे,
चेहरे पे मुस्कान को ला दे,
बस दोस्त वही बन जाता है…

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।