
।।अपनी उम्र का मजा लीजिए।।
डॉ. आर.बी. दास
खतरे के निशान से ऊपर
बह रही है उम्र का पानी…
वक्त की बरसात है कि
थमने का नाम ही नहीं ले रही …
आज दिल कर रहा था,
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊ,
पर…
फिर सोचा,
उम्र का तकाजा है मनाएगा कौन…
रखा करो नजदीकियां,
जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना,
चले भी गए
और बतलाया भी नही,
चाहे जिधर से गुजरिए,
मीठी सी हलचल
मचा दीजिए…
उम्र का हरेक दौर
मजेदार है,
अपनी उम्र का
मजा लीजिए…

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।