
जिंदगी में कामयाबी,
हाथों की लकीरों से नहीं,
मेहनत के पसीना से मिलती है।
कामयाब लोग,
अपने फैसला से
दुनियां,
बदल देते हैं और,
नाकामयाब लोग,
दुनियां के डर से
अपने, फैसले बदल
देते हैं।
जिंदगी में रास्ते तो
खुद ही बनाने पड़ते है,
लोग तो बस
“हम तुम्हारे साथ हैं”
के दिखावे करने के लिए होते हैं।
यही जिंदगी का कड़वा सच है।

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।