नागरी लिपि परिषद द्वारा नई दिल्ली में डॉ. चौधरी का सम्मान होगा

नागदा । नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव एवं म.प्र. संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी को 17 अगस्त को टैगोर भवन, राजघाट नई दिल्ली पर आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मान प्रदान किया जायेगा।

समारोह में विश्व हिन्दी परिषद राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना तथा नागरी लिपि परिषद द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना पदाधिकारी डॉ. मुक्ता कौशिक (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय महासचिव इकाई महिला, राष्ट्रीय सचिव बबली सिन्हा, ओमप्रकाश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, उषा श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश, सरोज शर्मा, पूजा भारद्वाज प्रदेश सचिव, डॉ. पूनम भाटिया संरक्षक दिल्ली, डॉ. भावना शुक्ल मार्गदर्शक इकाई उत्तर प्रदेश, शैलजा सिंह, स्वाति शर्मा, डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे राष्ट्रीय मुख्य संयोजक नेहा नाहटा आदि को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

समारोह में आजादी के दिवाने और तराने में वरिष्ठ कवि-कवयित्री भी कविता पाठ करेंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक दिनांक 18 अगस्त को ट्रू मीडिया कार्यालय गाजियाबाद में आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *