मेदिनीपुर में प्रदर्शित बीतशोक भट्टाचार्य पर आधारित वृत्तचित्र ‘तत्त्वमसि’

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर फिल्म सोसाइटी के चारुलता सिनेमा हॉल में कवि, निबंधकार और सिनेमा समीक्षक बीतशोक भट्टाचार्य पर आधारित वृत्तचित्र “तत्त्वमसि” (थॉट आर्ट थाट) दिखाया गया। फिल्म की पटकथा और निर्देशन धीमान दासगुप्ता ने किया है।

शुरुआत में परिचर्चा में भाग लेते हुए निर्देशक धीमान दासगुप्ता ने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य बीतशोक को नहीं बल्कि बीतशोक की सच्चाई को खोजना है। कवि विप्लव माजी ने अपने दोस्ती के संस्मरण साझा किए। कवि निर्माल्य मुखर्जी ने शिक्षक बीतशोक के गहन ज्ञान का उल्लेख करते हुए एक मनोरंजक चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में फिल्म के संगीतकार प्रोफेसर पुलक गांगुली, गायक जयंत साहा, मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर सत्यरंजन घोष, सांस्कृतिक कार्यकर्ता लक्ष्मण चंद्र ओझा, लेखिका रोशनआरा खान, प्रोफेसर श्रुतिनाथ चक्रवर्ती, उद्यमी मदन मोहन मैती, उद्यमी बजरंगलाल अग्रवाल, – बीतशोक भट्टाचार्य की पत्नी कविता भट्टाचार्य और उनके परिवार के सदस्य शामिल रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मेदिनीपुर फिल्म सोसाइटी के सलाहकार उद्यमी चंदन बसु ने और कार्यक्रम का संचालन तनुश्री भट्टाचार्य ने किया। वृत्तचित्र “तत्त्वमसि” का निर्माण सिद्धार्थ सांतरा, डॉ. मनोरंजन गोस्वामी, प्रतिमा दत्ता दास और रीना चटर्जी ने किया है। कार्यक्रम के अंत में मेदिनीपुर फिल्म सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ सांतरा ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में बीतशोक भट्टाचार्य के जीवन और कार्यों को गहराई से समझने का अवसर मिला और उनकी विरासत को सम्मानित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =