Distribution of medicinal plants in Manmathpur Pranab temple on World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस पर मनमथपुर प्रणब मंदिर में औषधीय पौधों का वितरण

संवाद सूत्र, कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप ब्लॉक के रवींद्र ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भारत सेवाश्रम संघ के ग्रामीण सेवा केंद्र, मनमथपुर प्रणब मंदिर परिसर में 6000 औषधीय पौधे 1000 परिवारों के बीच वितरित किए गए।

इस अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी सुधामानंद, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमित सूर तथा डिफेंस एस्टेट के सहायक निदेशक शैलेन्द्र नाथ पांडे उपस्थित थे। रवींद्र ग्राम पंचायत एवं मनमथपुर प्रणब मंदिर क्षेत्र के खाली स्थानों पर पौधारोपण के लिए यह विशेष पहल की गई।

इसके अलावा, सैकड़ों माताओं ने विभिन्न औषधीय पौधों को लगाकर सामूहिक रूप से एक पंचवटी बागान तैयार करने का संकल्प लिया।

इस पुनीत कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल औषधीय पौधा बोर्ड की ओर से 5000 औषधीय पौधे एवं पश्चिम बंगाल वन विभाग की ओर से 1000 पौधे प्रदान कर सहयोग किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 16 =