मुंबई : अभिनेत्री दिशा पटानी का कहना है कि ‘बागी’ फ्रेंचाइजी ने उन्हें लंबा सफर तय करने में मदद की है। दिशा ने टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2018 में आई फिल्म ‘बागी 2’ में काम किया था। इसके बाद ‘बागी 3’ में उनका स्पेशल एपीयरेंस भी था। दिशा का कहना है, “अपने डांसिंग स्किल्स को पैना करने से लेकर आखिरकार, बाघी 3 में सोलो परफॉर्मेस देने तक, फ्रेंचाइजी ने मुझे लंबा सफर तय करने में मदद की है।

मैं फिर से बागी परिवार का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं।”  ‘बागी 3’ को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी हैं। अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे यह मौका देने के लिए मैं साजिद सर का भी धन्यवाद करना चाहूंगा।

मुझे खुशी है कि ‘बागी 3’ अपनी डिजिटल शुरुआत कर रही है, जिससे लाखों लोग अपने घरों में आराम से फिल्म देख सकेंगे।” ‘बागी 3’ ने 1 मई को डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी पर दुनिया भर में अपना डिजिटल प्रीमियर किया है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 4 =