Discussion on Waqf bill begins in Parliament, know who is supporting and who is opposing

संसद में वक्फ बिल पर चर्चा शुरू, जानिए दे रहा समर्थन, कौन विरोध में

नयी दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया गया अब इस बिल  को लेकर चर्चा 8 घंटे तक होने जा रही। इसके बाद इस बिल को पास करने के लिए वोटिंग होगी। इस बिल पर सरकार को अपने सहयोगी पार्टियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

लेकिन यहां बात आ रही एनडीए के दो प्रमुख दल की जेडीयू और टीडीपी, जो काफी समय से सपोर्ट देने की बात को कर रह थे लेकिन कुछ संशोधन करने को भी सरकार से कह रहे थे।

कारण था कि इन पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स में अच्छी-खासी पैठ है तो सवाल बनता है कि आखिर वो कौन-सी बात है जिस कारण अब यह दोनों दल साथ आ गए हैं।

  • वक्फ बिल पर आज JDU क्या करेगी ?

लोकसभा में कुल 12 सांसद हैं, वक्फ बिल को लेकर जेडीयू सपोर्ट कर रही है क्योंकि इस बिल को लेकर सरकार ने JDU के सुझावों को मान लिया गया।

सरकार ने किन सुझावों को माना?

  • वक्फ की जमीन पर राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र बना रहे,
  • नया कानून पुरानी तारीख से लागू न हो
  • मुस्लिम धार्मिक स्थानों से छेड़छाड़ न हो
  • निपटारे के लिए कलेक्टर से ऊपर के अफसर नियुक्त हो

—————————————————————————

  • वक्फ बिल पर आज टीडीपी क्या करेगी?

लोकसभा में टीडीपी के कुल 16 सांसद हैं, सभी बिल का सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि सरकार की ओर से TDP के सभी सुझाव मान लिए गए

वक्फ बिल को नायडू का सपोर्ट क्यों और किन सुझावों को सरकार ने माना

  • पहले रजिस्टर हो चुकी संपत्ति वक्फ संपत्ति बनी रहेगी
  • जांच के लिए कलेक्टर आखिरी अथॉरिटी नहीं होगा
  • दस्तावेज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा
  • वक्फ बिल के सपोर्ट में कौन -कौन?
  • BJP- 240 सांसद
  • LJP(R)- 5 सांसद
  • TDP-16 सांसद
  • JDS -2 सांसद
  • JDU- 12 सांसद
  • जनसेना (पवन कल्याण)-2 सांसद
  • शिवसेना (शिंदे)-7 सांसद
  • RLD- 2 सांसद
  • अन्य- 7 सांसद
  • ​बहुमत के लिए चाहिए 272 सांसद

कुल  =  293 सांसद ( बहुमत से 21 ज्यादा)

  • वक्फ बिल के विरोध में कौन -कौन ?
  • कांग्रेस- 99 सांसद
  • NCP (शरद पवार)- 8 सांसद
  • SP- 37 सांसद
  • RJD- 4 सांसद
  • TMC- 28 सांसद
  • AAP- 3 सांसद
  • DMK- 22 सांसद
  • JMM- 3 सांसद
  • SS(UBT)- 9 सांसद
  • IMUL- 3 सांसद
  • लेफ्ट- 8  सांसद
  • NC- 2 सांसद
  • अन्य- 12 सांसद

कुल = 239 सांसद (जरूरत से 33 कम)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + five =