पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के एनसीसी महानिदेशक ने भवानीपुर कॉलेज के एनसीसी कैडेट आदित्य राज को किया सम्मानित

कोलकाता। 17 अप्रैल 2025 को, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिरपाल सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) के महानिदेशक, कोलकाता में पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय का दौरा किया। मेजर जनरल विवेक त्यागी के साथ, निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक, डीजी को 2 राज्यों के तहत 6 समूहों और 54 एनसीसी इकाइयों द्वारा की गई गतिविधियों के व्यापक स्पेक्ट्रम पर जानकारी दी गई थी।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिरपाल सिंह ने निदेशालय में कैडेटों के साथ बातचीत की तथा प्रोत्साहित व मार्गदर्शन दिया। कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम उन्नत एनसीसी प्रशिक्षण संस्थान में प्रस्तुत किया गया।

डीजी एनसीसी ने दार्जिलिंग समूह को डीजी एनसीसी बैनर से सम्मानित किया और सर्वश्रेष्ठ इकाई पुरस्कार आर्मी विंग – 10 बंगाल बीएन एनसीसी (बर्डवान समूह) एयर/नेवी – 2 बंगाल नेवल यूनिट एनसीसी (कोल ‘सी ‘ग्रुप) व्यक्तिगत उत्कृष्टता को भी मान्यता दी गई। लेफ्टिनेंट आदित्य राज, 31 बंगाल बीएन एनसीसी (एनो, भवानीपुर-कॉलेज-का-एनसीसी एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज) को डीजी एनसीसी पट्टिका से सम्मानित किया गया। CSUO प्रिंस गुप्ता, (सेमेस्टर 4 भवानीपुर-कॉलेज-का-एनसीसी एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के छात्र) को डीजी एनसीसी पदक से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डीजी ने युवा नेताओं को आकार देने में निदेशालय के प्रयासों की सराहना की, कैडेटों से “नेशन फर्स्ट” के एनसीसी आदर्श वाक्य को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में एनसीसी के पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और एनसीसी ने युवाओं के लिए अवसरों की पुष्टि की। एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत करते हुए कैडेट्स, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अनौपचारिक बातचीत भी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + nine =