कोलकाता, (Kolkata) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बंगाल दौरे पर बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) नदारद रहे। इसके बाद ही राज्य में तमाम तरह की अटकलें तेज हो गई। अब इस मामले में दिलीप घोष ने एक बयान दिया है।
बयान में उन्होंने बताया कि आखिर वह अमित शाह के कार्यक्रम से नदारद क्यों रहे। यह पहली बार नहीं है जब दिलीप घोष किसी बड़े नेता के कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं। इसके पहले वह पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी नहीं शामिल हुए थे।
जिसके बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सबसे अधिक अटकलें इस बात पर लगाई जा रही हैं कि वह ममता की पार्टी का दामन थाम सकते हैं, यह तबसे लोग शक कर रहे हैं जबसे सीएम ममता से उनकी मुलाकात की कई तस्वीर सामने आई।
दिलीप घोष से जब पूछा गया कि आप अमित शाह के कार्यक्रम से नदारद क्यों रहे? इस पर दिलीप ने कहा कि मेरा पूरे दिन का कार्यक्रम था। मुझे इस मीटिंग में बुलाया नहीं गया, मेरे हिसाब से और भी कई पूर्व राज्य सभापतियों को नहीं बुलाया गया।
जब संगठन की बैठक में बुलाया ही नहीं गया तो वहां पर जाने का नियम नहीं है, जिन्हे बुलाया जाता है, जिन्हे जो कहा जाता है वही हमारा अनुशासन है। मुझे बुलाया नहीं गया इसीलिए मैं नहीं गया।
यह पूछने पर कि आपको क्यों नहीं बुलाया गया तो इस पर दिलीप का जवाब था- यह तो वो ही लोग बता सकते हैं कि क्यों नहीं बुलाया गया। इसके साथ ही दिलीप ने बताया कि माननीय असीम घोष, तथागता रॉय और कई सारे पूर्व राज्य सभापति रह चुके हैं उन्हें भी नहीं बुलाया गया, मुझे भी नहीं बुलाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।