नई दिल्ली : गायिका ध्वनि भानुशाली का कहना है कि वह मंच पर जल्द वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जाहिर है लॉकडाउन के चलते कई महीनों से वे लाइव परफॉर्मेस नहीं कर पाईं हैं। ध्वनि ने आईएएनएस को बताया, “इस महामारी के दौरान जिस चीज की मुझे सबसे ज्यादा याद आई है वह है दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना। मैं मंच पर वापसी के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”
उनके पास शो के ऑफर्स हैं लेकिन उनकी टीम ने अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब तक उचित सावधानी और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर सारी तैयारियां नहीं की जाती हैं, मैं बड़े दर्शक वर्ग के लिए परफॉर्म नहीं करूंगी।
मैं किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करना चाहूंगी, ना ही जो लोग देखने आ रहे हैं उनकी सुरक्षा को खतरे में डालूंगी। कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले हर व्यक्ति के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुरक्षा उपाय बहुत जरूरी हैं। बता दें कि गायिका के 2019 में आए गीत ‘मैं तेरी हूं’ को अब तक 7 करोड़ बार देखा जा चुका है।
Good way of explaining, and pleasant paragraph to obtain data
about my presentation topic, which i am going to convey in academy.