खड़गपुर। आदिवासी योग्य शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षाकर्मी अधिकार मंच की पहल पर झाड़ग्राम में धिक्कार जुलूस और पथ सभा आयोजित की गई। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षाकर्मियों को सम्मान पूर्वक, वेतन के साथ, उनके पदों पर वापस लाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी होगी।
एक ही नौकरी के लिए दूसरी बार परीक्षा लेना हमें स्वीकार्य नहीं है। जीवन के अधिकार का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। इन सभी मांगों को लेकर धिक्कार जुलूस और पथसभा आयोजित की गई।
इसके अलावा, इस धिक्कार जुलूस और पथ सभा में भारत जकात माझी परगना महल झाड़ग्राम जिला, भारत जकात सांताड़ पौठयौ गांवता झाड़ग्राम जिला और पश्चिम बंग आदिवासी कल्याण समिति के जिला नेताओं और सदस्यों ने भी भाग लिया। मांगे ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।