दिल्ली : डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक2 में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

अंबेडकर जी के सपने को हम तभी साकार कर सकते हैं जब हम सकारात्मक विचारधारा के साथ शिक्षा ग्रहण करें और भारतवर्ष के विकास में अपना सहयोग दें – पंकज गोयल, भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री

दिल्ली। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में विधि के निर्माता व स्वतंत्र भारत के कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज गोयल जी भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र कौशिक, विद्यालय के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंधक गवेंद्र पाल सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल जी व उप प्रधानाचार्य लखीराम जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ तथा सभी अतिथियों व अधिकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अंबेडकर जी के चरणों में अर्पित किए। उसके पश्चात उप प्रधानाचार्य लखीराम जी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र को बहुत अच्छे से छात्रों को समझाया।

विद्यालय के प्रबंधक गवेंद्रपाल सिंह ने भी छात्रों को भारत के दो महान पुरुषों अंबेडकर जी तथा केशवराव बलिराम हेडगवार जी के विषय में जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पंकज गोयल ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया उन्होंने छात्रों को बताया कि अंबेडकर जी के सपने को हम तभी साकार कर सकते हैं जब हम सकारात्मक विचारधारा के साथ शिक्षा ग्रहण करें और भारतवर्ष के विकास में अपना सहयोग दें। इसके लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए तथा अपने राष्ट्र पर गर्व होना चाहिए।

पंकज गोयल ने कहा आज आवश्यकता है बाबा साहब के विचार को जन-जन तक ले जाने की, हमने बाबा साहब के किसी एक विचार को आत्मसात कर लिया तो वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। धर्मेंद्र कौशिक ने छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया साथ ही साथ बताया कि माता-पिता, गुरुजनो का सम्मान करना चाहिए। अपने काव्य पाठ से उन्होंने सबका मन मोह लिया।

विद्यालय के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने भी छात्रों को बताया की उन्हें अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ने लगा का प्रयत्न करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विनय जी टीजीटी सामाजिक विज्ञान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगाचार्य पंकज उपाध्याय, प्रदीप जी तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों का सक्रिय सहयोग रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + ten =