तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। अखिल बंग शिक्षक समिति (एबीटीए) के पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल उपमंडल शाखा का 11वां त्रैवार्षिक सम्मेलन राजनीतिक व सांस्कृतिक परिवेश में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन दासपुर के खुकुड़दह आई.सी.एम.एम. हाई स्कूल में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत जुलूस के साथ हुई।
इसके बाद संगठन का ध्वज फहराया गया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन के प्रारंभिक सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनके प्रति सम्बोधन जिला शाखा के कोषाध्यक्ष प्रभास रंजन भट्टाचार्य और जिला शाखा के अध्यक्ष मृणाल कांति नंद ने किया।
संगठन का ध्वज फहराने के साथ ही शोक प्रस्ताव घाटाल उपमंडल शाखा के अध्यक्ष श्रीवास जाना ने पेश किया। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन संगठन के राज्य नेता तथा ‘शिक्षा ओ साहित्य’ पत्रिका के संपादक राणा भट्टाचार्य ने किया।

उपमंडल शाखा के सचिव सुमन घोष ने सचिवीय प्रतिवेदन और उसका उत्तर प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष विश्वनाथ दास ने आय-व्यय का विवरण रखा। सचिवीय प्रतिवेदन पर चर्चा में 12 क्षेत्रीय शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए जिला अध्यक्ष मृणाल कांति नंद और जिला सचिव जगन्नाथ खां ने भाषण दिया।
इस अवसर पर जिला नेतृत्व के सदस्य सुशांत खां, दिलीप साउ, सोनाली सिंह भट्टाचार्य, अभिषेक दे, सुदीप कुमार खाड़ा सहित अन्य नेता उपस्थित थे। सम्मेलन में उपमंडल के पूर्व नेता पांचकड़ी भट्टाचार्य और सुनील अधिकारी भी उपस्थित थे।
सम्मेलन का संचालन श्रीवास जाना के नेतृत्व में अध्यक्ष मंडल ने किया। इसमें पांच महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे और अनुमोदित किए गए। सम्मेलन के अंतिम चरण में आगामी तीन वर्षों के लिए नया उपमंडलीय कमेटी गठित किया गया।
साथ ही आगामी जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चयन भी किया गया। सम्मेलन स्थल का नाम उपमंडल के दिवंगत शिक्षक नेता डॉ. रामरंजन रॉय, चित्त मुखर्जी और रासबिहारी दास के नाम पर रखा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



