दार्जिलिंग। स्थानीय जी डी एन एस हाल में आयोजित कार्यक्त्रम में पश्चिम बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के 121 टीचर्स तृणमूल कांग्रेस में आस्था व्यक्त की है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्यसभा सदस्य शाता छेत्री, विनय तामाग, हिल तृणमूल काग्रेस मूल सचिव एन बी खवास और अन्य तृकां नेता मौजूद थे। इस दौरान शाता छेत्री ने कहा कि 121 टीचर जो अन्य दल में थे वह बुधवार को स्वेच्छा से तृणमूल में शामिल हुए ,इससे हमारा सहायक संगठन मजबूत हुआ है, टीचर्स की अनेक समस्या है जिनके समाधान के लिए हम प्रिंसिपल सेक्रेटरी से मिलने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कोलकाता जाएंगे।

अभी तक हमारे संगठन में 500 से भी अधिक टीचर हैं, आने वाले दिन में पहाड़ में सिर्फ एक ही हिल तृणमूल काग्रेस का टीचर्स ऑर्गनाइजेशन होगा उन्होंने चुनाव के संबंध में कहा कि हमें आशा है कि आने वाले इलेक्शन में हमारा पार्टी ने 10 उम्मीदवार दिया है, उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि हमारे उम्मीदवार को जिताएं , सरकार के साथ मिलकर काम करने से अनेक फायदा होगा ,पहाड़ के जनता का मन बदला है ,हमें एक मौका दीजिए 2011 से ममता बनर्जी ने पहाड़ को बहुत कुछ दिया है, इस बार हमें एक मौका दें हम पहाड़ का सर्वागीण विकास करेंगे।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here