तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : डालमिया भारत ग्रुप अब आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ गया है। कोरोना महामारी से बचाव के  लिए लागू लॉक डाउन से बेरोजगार हुए प्रवासी श्रमिक अपने क्षेत्र में ही रोजगार पा सके, इस उद्देश्य से समूह सोमवार को महाराष्ट्र ग्रामीण कर्म सुनिश्चित मिशन से संबद्ध हो गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में  मिशन की सीईओ विमला रमेश,  नाबार्ड के चेयरमैन गोविंदा राजुलु चिंतला तथा डालमिया सीमेंट के  सीईओ विशाल भारद्वाज आदि प्रमुख रहे।

इस मौके पर भारद्वाज ने कहा कि यह प्रकल्प अलाभजनक और मुनाफाविहीन है। रोजगार गंवा चुके बेरोजगार लोगों तक नकदी पहुंचाना इसका प्रधान उद्देश्य है,  जिससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था फिर से दुरुस्त हो सके। यह कॉरपोरेट सोशल रिस्पोसिंबिलिटी के तहत है।

देश के विभिन्न भागों में भूमि संरक्षण,  जल संरक्षण तथा बिजली बचाने से जुड़े अभियानों में भी डालमिया समूह की बड़ी भूमिका है। साथ ही गरीबों को रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने में भी डालमिया ग्रुप की सक्रिय भूमिका रही है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + seventeen =