डाबर ने जनरल ट्रेड पार्टनर्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की

कोलकाता। भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक एवं नैचुरल हेल्थकेयर और एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने जनरल ट्रेड स्टॉकिस्ट्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्हें अपने डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की बैकबोन बताया। डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा और ऑल इंडिया कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के बीच मुंबई में हुई मीटिंग के दौरान इस बात की पुष्टि की गई, जहां दोनों पक्षों ने मार्केट में हो रहे बदलावों तथा उभरते अवसरों का लाभ उठाने की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

“हमारे जनरल ट्रेड पार्टनर्स न सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन में योगदान देते हैं, बल्कि वे हमारे विकास के पार्टनर, हमारे फ्रंटलाईन अम्बेसडर भी हैं। उनकी वजह से ही ब्राण्ड डाबर देश के हर कोने तक पहुंचा है। मार्केट में पहुंच, और एंटरेप्रेन्योरशिप में उनके उत्साह के चलते हम दशकों से मुश्किलों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने में कामयाब हो रहे हैं। अब जबकि हम अपनी नई स्ट्रैटेजी ला रहे हैं, हम उनके साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे न सिर्फ अवसरों का लाभ उठा सकें बल्कि उन्हें अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न भी मिले।“ डाबर इंडिया लिमिटेड के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा।

डाबर ने हाल ही में अपने नए विज़न की घोषणा की थी, जिसके तहत कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2027-28 तक टॉपलाईन एवं बॉटमलाईन में दो अंकों की स्थायी बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है।

“हमारी यह नई स्ट्रैटेजी इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि हम अपने कोर मूल्यों की मौजूदा क्षमताओं का लाभ उठाकर भविष्य के लिए तैयार रहें। इसके तहत हम स्थिरता एवं बाधाओं, पैमाने एवं स्फूर्ति, आधुनिकता एवं धरोहर के बीच तालमेल बनाने की कोशिश करेंगे। नए प्रोडक्ट फोर्मेट्स, सप्लाई चेन की बेहतर क्षमता तथा उपभोक्ता उन्मुख सेवाओं पर फोकस करते हुए हम सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जनरल ट्रेड पार्टनर्स हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ें, क्योंकि हम डाबर को विकास को नए स्तर तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।“ मोहित मल्होत्रा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

कंपनी स्टॉकिस्ट पार्टनर्स को सशक्त बनाने वाले टूल्स एवं प्रोग्राम्स में भी निवेश करेगी, इसमें डिमांड प्लानिंग के लिए प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, ऑनबोर्डिंग एवं प्रोसेसिंग सिस्टम को आसान बनाना शामिल है। ये सभी प्रयास डाबर के साथ कारोबार को आसान, तेज एवं फायदेमंद बनाते हैं।

मोहित मल्होत्रा ने मीटिंग के दौरान स्टॉकिस्ट्स से कहा कि “हम भविष्य की ओर अग्रसर हैं, इस बीच हमारा संदेश एकदम स्पष्ट हैः हम आपके साथ हैं, हम आपको महत्व देते हैं और हम आपके साथ ही विकसित होते हैं।“

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 8 =