डाबर ने ‘रियल चीयर्स’के साथ कॉकटेल मिक्सर कैटेगरी में किया प्रवेश

कोलकाता 23 जून 2025: भारत के नंबर वन पैकेज्ड फ्रूट ज्यूस एवं बेवरेज ब्राण्ड रियल ने अपनी नई पेशकश ‘रियल चीयर्स’के लॉन्च के साथ अपने रियल पोर्टफोलियो का विस्तार की घोषणा की है, जो गुणवत्ता और स्वाद की अपनी विरासत पर आधारित कॉकटेल मिक्सर की एक प्रीमियम रेंज है। इस लॉन्च के साथ रियल ने कॉकटेल मिक्सर श्रेणी में प्रवेश किया है।

पहले चरण में डाबर ने रियल चीयर्स के तहत चार मज़ेदार वेरिएन्ट्स बाज़ार में उतारे हैं- टॉनिक वॉटर, जिंजर एल, जामुनटिनी और ग्रीन एप्पल मोहितो। रियल चीयर्स को आज के ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद बोल्ड, वाइब्रेन्ट और आकर्षक पैकेजिंग में लाया गया है। हर मिक्सर सोच-समझ कर चुने गए बेहतरीन इन्ग्रीडिएन्ट्स से बना है जो स्वाद और फ्लेवर का बेहतरीन संतुलन पेश करता है। कुल मिलाकर रियल चीयर्स अपने बेहतरीन गुणवत्ता के इन्ग्रीडिएन्ट्स और स्वादिष्ट फ्लेवर्स के साथ उपभोक्ताओं को ड्रिंकिंग का मज़ेदार अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।

लॉन्च के अवसर पर मयंक कुमार, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “रियल में हम लगातार इनोवेट करते हुए उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस लॉन्च के साथ रियल ने बेवरेज कैटेगरी में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।

रियल चीयर्स का लॉन्च न सिर्फ हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगा बल्कि उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और एवं ज़रूरतों पर भी खरा उतरेगा। साथ ही ब्राण्ड को आज के दौर के उपभोक्ताओं खासतौर पर मिलेनियल्स एवं जनरेशन ज़ी के साथ जोड़ने में भी कारगर होगा।”

इस अवसर पर ब्राण्ड नया कैंपेन भी लेकर आया है जो दर्शाता है कि किस तरह रियल अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना रहा है और उच्च गुणवत्ता के बेवरेजेज़ में अपनी विशेषज्ञता को अब कॉकटेल की दुनिया में लेकर आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

“हमें खुशी है कि रियल चीयर्स के लॉन्च के साथ, हम अपनी सिग्नेचर क्वालिटी और स्वाद को कॉकटेल मिक्सर्स की दुनिया में लेकर आए हैं। रियल चीयर्स के तहत हर मिक्सर को इस तरह परफेक्शन के साथ डिज़ाइन किया गया है कि यह इस्तेमाल में आसान और स्वादिष्ट हो। रियल चीयर्स सुविधा, गुणवत्ता एवं स्वाद के साथ आपके मॉकटेल एवं कॉकटेल के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देता है।” मोनिशा पाराशर, जी.एम. मार्केटिंग- फूड्स डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा।

रियल चीयर्स मिक्सर 250एमएल के कैन फोर्मेट में आते हैं, ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं, बस पॉर करें, अपने पसंदीदा ड्रिंक में मिक्स करें और चीयर्स करने के लिए तैयार हो जाएं। रियल चीयर्स टॉनिक वॉटर और जिंजर एले की कीमत रु 65 है, वहीं रियल चीयर्स जामुनटिनी एवं ग्रीन एप्पल मोजितो रु 99 में आता है। रियल चीयर्स सभी मुख्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स- ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो से खरीदा जा सकता है। जल्द ही यह रीटेल चैनलों पर भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + two =