मेदिनीपुर कॉलेज में विजया सम्मेलन की सांस्कृतिक सुरभि

पूर्व छात्रों ने यादों और उमंगों का दीप जलाया

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। शरद की मृदुल साँझ में मेदिनीपुर कॉलेज परिसर एक बार फिर रंगों और रागों से सज उठा, जब पूर्व छात्र संघ के स्नेहमय प्रयास से विजया सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। बीते छात्र-जीवन की मधुर स्मृतियाँ नव उमंगों से मिलकर जैसे पूरे प्रांगण में हर्ष का तरंगिणी प्रवाह बहाने लगीं।

नृत्य की लय, गीतों की गूँज, कविताओं की मिठास और नाट्य प्रस्तुतियों की भावनात्मक छटा ने ऐसा समा बाँधा कि हर हृदय आनंद और अपनत्व से भर उठा। यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि आत्मीयता, स्मृतियों और मित्रता का एक जीवंत उत्सव था, जिसने अतीत और वर्तमान को स्नेह की डोर में पिरो दिया।

समारोह में मेदिनीपुर कॉलेज (स्वायत्त) के कार्यवाहक प्राध्यापक एवं पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यरंजन घोष ने उपस्थित रहकर वक्ताओं और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंच पर खड़गपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक एवं एमकेडीईआर के चेयरमैन दीनेन राय ने सौहार्द और एकता के इस अवसर की सराहना करते हुए पूर्व छात्रों के योगदान को रेखांकित किया।

साथ ही छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हरिप्रसाद सरकार, वरिष्ठ पूर्व छात्र प्रणव चक्रवर्ती, प्रतिष्ठित पूर्व छात्र चंदन बसु, यूको बैंक के पूर्व महाप्रबंधक दिलीप कुमार मृधा तथा संगठन के सचिव कुणाल बनर्जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

अंत में दीप-प्रज्वलन और सामूहिक गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, मानो मिदनापुर की मिट्टी फिर से अपनी संततियों को स्नेह की छाँव में बुला रही हो – “जहाँ से जीवन की डगर शुरू हुई थी, वहीं आज यादों की पगडंडी फिर सज उठी।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 3 =