सीपीआई (एम) वार्ड नं० 30 के तरफ से जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरित करतीं अंजना राय

हावड़ा : राज्य में बढ़ते प्रकोप के बीच ममता सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। हावड़ा में यही हाल है। लॉकडाउन की वजह से गरीबों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच कई लोगों ने गरीबों की मदद को हाथ बढ़ाये हैं। इस क्रम में महिला नेत्री अंजना राय, डीवाईएफआई राज्य कमेटी सहसचिव व हावड़ा जिला कमेटी सभापति शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में हावड़ा नगर निगम के 30 नं० वार्ड के प्रत्येक घरों में मास्क, साबुन एवं भोजन व राहत सामग्री वितरित किया।

विगत 25 मार्च से लगातार वार्ड के प्रत्येक घरों में भोजन बाँटने का कार्य सीपीआई (एम) हावड़ा जिला कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में लगातार चल रहा है । इस कर्मसूचि में पी कृष्णा राव, सुबीर पाल, राजकुमार साव, रमेश राय, सुरोजित दास, टूनटुन, सत्येंद्र मिश्रा, संतोष, आदि नौजवानों की भूमिका सराहनीय रही।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 4 =