कोरोना का कहर चरम पर, करीब पौने तीन लाख नये मामले

नयी दिल्ली। देश में कोरोना का कहर चरम पर है तथा एक दिन बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल के साथ करीब पौने तीन लाख नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख से अधिक और इसकी सक्रिय दर बढ़कर 4.83 फीसदी हो गयी है। इस बीच मंगलवार को देश में 76 लाख 35 हजार 229 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 58 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में पिछले 24 घंटे में 18 लाख 69 हजार 642 कोविड परीक्षण किए गये हैं , जिनमें दो लाख 82 हजार 970 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 79 लाख 01 हजार 241 हो गयी है।

इससे पहले मंगलवार को दो लाख 38 हजार 018 मामले दर्ज किये गये थे। पिछले 24 घंटों में 441 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,87,202 हो गयी है। इसी अवधि में 1,88,157 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 83 हजार 039 हो गयी हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 93.88 प्रतिशत पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर अभी 1.29 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8961 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।
महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के हिसाब से देश में पहले स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में यहां सक्रिय मामले 330 बढ़कर 2,71,427 हो गये हैं जबकि 38,824 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68,68,816 हो गयी है। वहीं 53 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,41,885 हो गयी है।

सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर कर्नाटक में इनकी संख्या 2,50,410 है। यहां सर्वाधिक 33,084 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 8353 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिलाकर 29,99,825 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं 20 और मरीजों की मौत हुई है तथा अब तक मृतकों की संख्या 38,465 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *