कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोविड के कम्युनिटी स्प्रेड और एयर ट्रांसमिशन होने का दावा किया है। ममता बनर्जी ने अधिकारियों और राज्य मंत्रिमंडल से इस विषय में बात करते हुए प्रदेश में कोरोना के नियमों का और सख्ती से पालन करने को कहा है। इसके अलावा ममता ने राज्य में आगामी त्योहारों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
अपनी एक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं, इसलिए लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान महामारी को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।
बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘मैं सभी से त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहती हूं। कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और इसके हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं।’ राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और उपचार के खर्च को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Post Views:
239
Shrestha Sharad Samman Awards