Corona in India : देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, रिकवरी में इजाफा

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 71,365 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 4,24,10,976 हो गई। कोरोना की इस धीमी पड़ती रफ्तार के बीच राहत की बात यह भी है कि नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1,72,211 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जिन्हें शामिल करते हुए अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या देश में 4,10,12,869 हो गई है।

वहीं, इसी अवधि में 1217 लोगों की महामारी से मौत होने के बाद पूरे देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5,05,279 तक पहुंच गई है।
देश में मंगलवार को 53,61,099 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,70,87,06,705 टीके लगाये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,02,063 घटकर 892828 रह गई है।

मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 2.11 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है। केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 17,746 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 2,84,437 रह गयी। वहीं 46393 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5979002 हो गयी है, जबकि 233 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 59,939 हो गया है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12011 घटकर 1,10,004 रह गए। इस दौरान राज्य में 18423 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 75,57,034 हो गयी। इस महामारी से 24 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,098 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 15755 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 90137 रह गयी है।

वहीं 20237 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 32,92,559 हो गयी है, जबकि 37 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,809 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 14666 घटकर 72448 रह गयी है। इस दौरान 19067 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,94,866 हो गयी है। वहीं 51 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,447 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =