बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बयान से छिड़ा विवाद, FIR दर्ज

कोलकाता। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के राज्य की कानून व्यवस्था की तुलना कोलकाता के रेडलाइट एरिया सोनागाछी के सेक्स वर्करों से करने को लेकर विवाद छिड़ गया है।

तृणमूल कांग्रेस ने इसे लेकर सुकांत के विरुद्ध कोलकाता के बड़तल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसके साथ ही सुकांत से अविलंब माफी मांगने को भी कहा है। तृणमूल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर सुकांत का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह ऐसा कहते दिख रहे हैं।

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सुकांत लगातार अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने ऐसा कहकर सोनागाछी के सेक्स वर्करों का अपमान किया है। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है। इसके लिए उन्हें अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुकांत उन सेक्स वर्करों की तकलीफ व संघर्ष को नहीं समझते। वे मजबूरी में इस पेशे में हैं।

दूसरी तरफ सुकांत ने कहा कि तृणमूल मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रही है। मेरा बयान पुलिसकर्मियों के विरुद्ध है, सेक्स वर्करों के नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =