
मंजिलों का इंतजार नहीं,
सफर का मजा लीजिए,
हर गुजरते पल के साथ,
खुद को नया कीजिए,
दो लम्हों के बीच की,
हर घड़ी का नशा कीजिए,
हंसते गाते जीने की,
हर वजह ढूंढ लिया कीजिए,
बहुत मुश्किलों से मिली जिंदगी,
उस रब का शुक्र अदा कीजिए,
रोते रह जाने से कुछ नहीं होता,
वक्त के साथ इसे बेहतरीन कीजिए…

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।