
जिंदगी में आधा दुःख गलत लोगों से “उम्मीद” रखने से आता है,
और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर “शक” करने से होता है।
शीशा बहुत कमजोर होता है लेकिन सच दिखाने से पीछे नहीं हटता है…!!
जिंदगी का ये उसूल है,
जो चाहो आसानी से नहीं मिलता,
हर मोड पर उतार चढ़ाव है,
कोई रास्ता सीधा नहीं मिलता,
संभलना पड़ता है अकेले ही…
हर बार किसी का साथ नहीं मिलता,
देने पड़ते हैं कई इम्तिहान यहां,
बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता…!!

Adv. supreme court,
Advisor (UGC)
National Sec.
SC/ST commission
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।