तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में अखिल भारतीय वामपंथी श्रमिक संगठन सीआईटीयू का दसवां जिला सम्मेलन स्थानीय गंगाधर अकादमी के प्लेटिनम जुबली सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन के पूर्व शोभायात्रा ने बेलदा मेन रोड का भ्रमण किया। संगठन के झंडा फहराने और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन सोमनाथ भट्टाचार्य ने किया।
विदाई महासचिव गोपाल प्रमाणिक ने मसौदा रिपोर्ट पेश की, जबकि कोषाध्यक्ष मानस मित्र ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया। सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए प्रसिद्ध श्रमिक नेता दीपक दासगुप्ता ने अपना वक्तव्य दिया और सीआईटीयू के राज्य सचिव अनादी साहू ने अपना अवलोकन प्रस्तुत किया। विदाई अध्यक्ष कीर्ति दे बक्सी के नेतृत्व में गठित अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन की कार्यवाही का संचालन किया।
जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग चार सौ प्रतिनिधि शामिल हुए। शोभायात्रा और सम्मेलन कक्ष में 9 जुलाई की हड़ताल के समर्थन में प्रचार किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपनाई गई विभिन्न श्रमिक विरोधी और जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। सम्मेलन के बाद एक नई समिति का गठन किया गया। पूर्व छात्र नेता गोपाल प्रमाणिक को एक बार फिर महासचिव और पूर्व युवा नेता कमल पलमल को अध्यक्ष चुना गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।