खड़गपुर। वर्तमान सामाजिक अवनति के परिदृश्य व अनुपयोगी संस्कृति के माहौल में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के खाकुड़दा स्थित भगवती देवी शिक्षा निकेतन प्राथमिक विभाग की पहल पर “शिक्षक और अभिभावक संवाद कार्यशाला” आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय शिक्षक और शिक्षारत्न सम्मान से सम्मानित शिक्षक उत्पल मुखोपाध्याय उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता भगवती देवी पीटीटीआई के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने की। इस सभा में अभिभावक और विभिन्न ज्ञानवान लोग मिलाकर 70 से अधिक लोग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि सामाजिक दायित्व निभाने, सौहार्द और सामंजस्यपूर्ण मानसिकता वाले नेतृत्व और कार्यकर्ता बनाने के लिए ऐसे योग्य नागरिकों का निर्माण करना विद्यालय का उद्देश्य है। भगवती देवी शिक्षा निकेतन प्राथमिक विभाग की पहल अत्यधिक प्रशंसनीय है। विद्यालयों में इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्र-अभिभावक-शिक्षक संबंधों को मजबूत करेंगी।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि उनका उद्देश्य और लक्ष्य शब्दों में नहीं, बल्कि वास्तविक अर्थों में विद्यालय को सामाजिक संस्था के रूप में प्रतिबिंबित करना और विद्यालय में अनुकूल वातावरण बनाना है। उन्होंने बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ समाज के जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए सभी को शपथ लेने का आह्वान किया।
इस कार्यशाला में भाषा, गणित, सामाजिक मूल्यबोध आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षक अनिंद्य सुंदर पाल, अनिर्वाण कानूनगो, मृत्युंजय सारंगी और अनुपम पयड़ा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।