
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा स्थित खाकुड़दा भगवती देवी पीटीटीआई की पहल पर एवं भगवती देवी शिक्षा निकेतन के सहयोग से एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज में भावी शिक्षक प्रशिक्षण के लिए परिचर्चा का विषय था “सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?” तथा स्कूल स्तर के लिए चर्चा का विषय था “जीवन में सफलता की राह स्कूल स्तर से शुरू करना।”
झाड़ग्राम जिला रोजगार निवेश केंद्र के उप निदेशक अरुणाभ दत्ता इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कोने-कोने में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हालाँकि, बहुत से लोगों को यह पता नहीं है कि सरकारी नौकरियों की तैयारी कैसे करें। इस पहल का उद्देश्य इस संबंध में दिशा दिखाना है और यह दिखाना है कि विद्यार्थी स्कूल स्तर से ही सही रास्ते पर अपने लिए सही करियर कैसे चुन सकते हैं।
संस्था के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने कहा कि उचित लक्ष्य चयन, उचित तैयारी व अभ्यास तथा उचित सलाह के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। यही कारण है कि संगठन द्वारा वर्ष भर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे नई पीढ़ी को भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला करने की सीख मिल सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।