कोलकाता, (Kolkata) : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष समेत चार बीजेपी विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। इन पर अध्यक्ष के आदेशों की अवहेलना करने और कागजात फाड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
दरअसल, गुरुवार को बीजेपी विधायक और अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी समेत अन्य बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाने को लेकर भाजपा विधायकों में नाराजगी थी। सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायक मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के भाषण के दौरान बार-बार बाधा डालने लगे।
- पूरे सत्र के लिए निलंबित
अध्यक्ष ने पहले भाजपा विधायकों को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अध्यक्ष ने शंकर घोष, अग्निमित्रा पॉल, दीपक बर्मन और मनोज उरांव को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। बताया गया कि इन विधायकों ने मेजों पर लगे माइक तोड़ने और कागजात फाड़ने जैसी हरकतें कीं।

- सदन से भाजपा का वॉकआउट
सदन छोड़ने से पहले अग्निमित्रा पॉल और टीएमसी विधायक असीमा पात्रा के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। हालांकि, अन्य टीएमसी विधायकों ने मामला ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। इसके बाद विधानसभा सुरक्षा कर्मियों ने चारों भाजपा विधायकों को सदन से बाहर किया। अन्य भाजपा विधायक भी 20 मिनट तक विरोध करने के बाद सदन से वॉकआउट कर गए।
- क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक सुरक्षा कर्मियों ने भाजपा विधायकों से मारपीट की। शंकर घोष की चश्मा टूट गई और अन्य विधायकों का सामान भी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और आगामी शीतकालीन सत्र में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
- 14 सुरक्षा कर्मी घायल
दूसरी ओर, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हंगामे के दौरान 14 सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि माइक और अन्य सामान का नुकसान साबित होता है, तो उसकी भरपाई विधायकों की सैलरी से की जाएगी। अध्यक्ष ने इस तरह की घटनाओं को लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
