तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। काम का अधिकार देना होगा, इस नारे को सामने रखते हुए और अन्य विभिन्न मांगों को लेकर डेबरा, खड़गपुर ग्रामीण, घाटाल, सबंग के बाद अब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा रोड स्थित गड़बेत्ता 3 नंबर बीडीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में वामपंथी श्रमिक, किसान और खेत मजदूर शामिल थे।
इस प्रदर्शन में 100 दिनों के काम की न्यूनतम मजदूरी, वंचित लोगों को आवास योजना में घर देने, पट्टा जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराने, कब्जे वाली जमीन का पट्टा देने, पट्टाधारकों और बटाईदारों को बेदखल करने से रोक तथा लाभार्थियों को नियमित पेंशन और योग्य लोगों को तुरंत पेंशन की मांग की गई।
इस प्रदर्शन में सीटू नेता उत्तम मंडल, किसान सभा के नेता श्याम पांडेय, खेत मजदूर यूनियन के नेता बुद्धदेव महतो, सीटू नेता चंचल मंडल, वाम नेता सुशांत घोष, सनत चक्रवर्ती आदि ने नेतृत्व किया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इसी मांग को लेकर सबंग स्थित बीडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
