केंद्रीय नेता आएंगे , फेक न्यूज बढ़ जाएंगे : देवाशीष चौधरी

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस को आशंका है कि चुनाव अभियान के बहाने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं के पश्चिम बंगाल दौरे से प्रदेश में फेक न्यूज की भरमार हो जाएगी । जिससे माहौल बिगड़ेगा । बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर स्थित पार्टी दफ्तर में आयोजित मीडिया सम्मेलन में यह आशंका पार्टी के वरिष्ठ नेता , सभासद व जिला समिति के मीडिया प्रभारी देवाशीष चौधरी ने जताई । बातचीत के क्रम में देवाशीष ने कहा कि चुनाव अभियान के बहाने भाजपा अपने केंद्रीय नेताओं को राज्य के विभिन्न भागों में दौरा करने भेज रही है । इसी के साथ भाजपा की आइ टी सेल सक्रिय हो चुकी है । इसके कारनामे हम पहले भी देख चुके हैं । पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई की एक घटना को कोलकाता के माटिया बर्ुज का बता कर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार किया था । यह आंकड़ा यही तक सीमित नहीं है । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी इससे अछूते नहीं हैं । वे भी कहीं की तस्वीर या वीडियो को राज्य का बता कर फेसबुक पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर चुके हैं ।

राज्य के अमूमन हर जिले में ऐसी गिरफ्तारियां हुई है । जिसमें भाजपा के ही नेता और कार्यकर्ता पकड़े गए हैं । कुछ दिन पहले बिहार के मुंगेर की एक घटना को स्थानीय बता कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के अपराध में अलीपुरद्वार से भी एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया । ऐसे में केंद्रीय भाजपा नेताओं के दौरे के मद्देनजर हमें सतर्क रहना होगा । चौधरी ने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजा गया , जिसमें कोरोना सतर्कता का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाया गया , जबकि आंकड़े बताते हैं कि दूसरे राज्यों के मुताबिक पश्चिम बंगाल का रिकार्ड इस मामले में काफी बेहतर है । भाजपा केवल झूठ फैलाना जानती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *