Kolkata Gangrape Case : पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज (Law College) में छात्रा से दरिंदगी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस के हाथ वारदात की सीसीटीवी फुटेज लग गई है। मामला सामने आने के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। मामले में अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
वारदात की सीसीटीवी फुटेज में 2 आरोपी पीड़िता को घसीटकर अंदर ले जाते दिख रहे हैं।
बता दें कि 25 जून को साउथ कोलकाता के कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा से रेप किया गया था। मामले में एक पूर्व स्टूडेंट समेत 3 लोग आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा जब छात्रा के साथ रेप कर रहा था, तब दोनों आरोपी वहीं मौजूद थे।
पीड़िता ने आरोपियों के पैरों में गिरकर रहम की भीख भी मांगी, लेकिन आरोपियों को दिल नहीं पसीजा।
- गार्ड से पूछताछ जारी
पुलिस ने मामले में गार्ड को भी अरेस्ट किया है। आरोप है कि वारदात के समय वह ड्यूटी पर मौजूद था, जिसने पीड़िता को बचाने के लिए कुछ नहीं किया। पुलिस पूछताछ में वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक फुटेज से पता चलता है कि मनोजित ने दोनों आरोपियों को छात्रा को अंदर लाने को कहा था। फिलहाल पुलिस फुटेज की जांच कर रही है।

- छात्रा को शादी के लिए किया प्रपोज
फुटेज के मुताबिक पीड़िता के आरोपों की पुष्टि होती है। फुटेज में तीनों आरोपी और पीड़िता दिख रहे हैं। मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था। पीड़िता के इनकार करने पर आरोपियों ने उससे रेप कर वीडियो बनाया। बाद में इसे वायरल करने की धमकी दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी एक पार्टी विशेष से जुड़ा रहा है। हालांकि पार्टी ने उसे निष्कासित करने की बात कही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
