CBSE Exam Results 2022 : गुरु नानक पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने लहराया परचम

हावड़ा। कठिन परिश्रम और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हावड़ा के आलमपुर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन व लक्ष्य के प्रति अविचल रहने से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल, आलमपुर, हावड़ा के छात्र छात्राओं ने इस बार काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

दसवीं के छात्र प्रियम भंडारी 98.2% अंक लाकर अपने स्कूल में टॉपर हुए हैं। जबकि अन्य छात्रों में अरित्र माईती 98%, रूपम चक्रवर्ती 95.8%, अनिक कुमार घोष 95.6%, अंकित कुमार 94.6%, अस्लोक भारती 94.4%, अरित्रो घोष 93.6% अरमान खान 92.4%, प्रशंसा सरदार 91.4%, सुष्मिता पात्र 91%, उज्जैनी पात्र 90.8%, सौमिक दास 90.4% और शुभोदीप माईती 90% अंको के साथ स्कूल टॉपर हुए हैं।

जबकि 12वीं के विज्ञान विभाग में चयन मल्लिक 96%, तुलसी साधुखां 95.6%, सृजन पाल 93.6% अंकन मुदी 93.4% तथा आदित्य माईती 90% अंकों के साथ अपने स्कूल में टॉपर रहे। बच्चों ने अपनी सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओ के प्रति आभार प्रकट किया है। उनका कहना है कि कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के कारण जब वे विद्यालय नहीं आ पाते थे, उस वक्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पढ़ाई करने में काफी सहयोग किया।

Guru Nanak Banner 6feet x 3-5 feet_page-0002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *